श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी से एक पाकिस्तानी नागरिक को सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट में एक सेना के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और सैनिकों की तैनाती की गई है। इससे पहले रविवार रात को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद एक 24 साल के पाकिस्तानी युवक को हिरासत में लिया था, जिसकी बाद में पहचान पाकिस्तान के गुजरांवाला के हुसैन के रूप में हुई। अधिकारियों ने कहा कि युवक के पास से पाकिस्तानी मुद्रा और एक राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद किया गया है। उसे शुरुआती पूछताछ के लिए सीमा चौकी पर लाया गया और आगे की जांच अभी चल रही है। सिराज/ईएमएस 06मई25 -----------------------------