06-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में महिलाओं की समस्याओं को सीधे उनके पास पहुंचकर हल करने की दिशा में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘’राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें सीएम ने कहा कि इस जनसुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और प्रशासन राष्ट्रीय महिला आयोग का पूरा साथ देगा। दिल्ली सरकार महिलाओं की हर समस्या को हल करने और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की पांच दिवसीय महिला महा जनसुनवाई के उद्घाटन के मौके पर कहीं। वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। दिल्ली में महिलाओं की समस्याओं को सीधे उनके पास पहुंचकर हल करने की दिशा में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘’राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें सीएम ने कहा कि इस जनसुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और प्रशासन राष्ट्रीय महिला आयोग का पूरा साथ देगा। जसोला स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यालय में शुरू हुए इस कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के साथ मिलकर उन्होंने महिलाओं की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिए तेजी से कदम उठाने का भरोसा दिलाया। अगले चार दिन तक लंबित मामलों को सुनकर तुरंत समाधान करने की कोशिश की जाएगी। आयोग की ओर से देशभर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। विजया रहाटकर ने कहा कि अगर कोई महिला दिल्ली आकर आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कर सकती, तो आयोग उसकी समस्या का हल लेकर उसके पास पहुंचेगा। दिल्ली के लंबित मामलों को खत्म कर महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/06/ मई /2025