06-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार सोनू पिता रामू कटारा उम्र पैंतीस साल निवासी सावलियाखेड़ी के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। सोनू कल गांव के पास तालाब किनारे पाल से गुजर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब की पाल पर पानी के कारण फिसलन होने से वह तालाब में गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2025