भिलाई (ईएमएस)। नगर निगम भिलाई-चरौदा द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में 08 से 11 अप्रैल के मध्य निगम कार्यालय में लगाए गए सुशासन तिहार शिविर में लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों को स्वीकार करने की कार्यवाही की गयी। इसके बाद प्राप्त आवेदनों में से मांग और शिकायत के विभागवार आवेदनों का निराकरण करने की कार्यवाही करते हुए आवेदकों को सूचित किया गया। अब तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों को समाधान शिविरों में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। वार्ड क्रमांक.01 से 06 वार्ड के लिए 07 मई को समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक सामुदायिक भवन उमदा में समाधान शिविर आयोजित किया जायेगा। वहीं दूसरा समाधान शिविर वार्ड क्रमांक.07 से वार्ड क्रमांक.18 के लिए 14 मई को मंगल भवन भिलाई.3 में किया जायेगा। वार्ड क्रमांक.19 से 29 के लिए तीसरा समाधान शिविर सामुदायिक भवन चरौदा में 21 मई को आयोजित होगा। तथा चौथा एवं आखिरी समाधान शिविर वार्ड.30 से लेकर वार्ड 40 के लिए 28 मई को सामुदायिक भवन सोमनी में आयोजित रहेगा। ईएमएस / 06 / 05/ 2025