अंतर्राष्ट्रीय
06-May-2025


ढांका (ईएमएस) । बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया लंदन से ढाका लौट आईं। उनके साथ उनकी दो बहुएं जुबैदा रहमान और सैयदा शमिला रहमान भी थीं। खालिदा जिया 4 महीने पहले इलाज कराने लंदन गई थीं। 79 साल की खालिदा जिया दिल, किडनी और लिवर की समस्या से जूझ रही हैं। खालिदा जिया का स्वागत करने के लिए बांग्लादेश नेशनल पार्टी के हजारों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इनमें से कई फूल, बैनर और पोस्टर लिए हुए थे। कुछ समर्थक खालिदा जिया की तस्वीर वाली टी-शर्ट भी पहने हुए थे। वे ‘खालिदा जिया डरी नहीं’ के नारे लगा रहे थे। विनोद उपाध्याय/06मई2025