राष्ट्रीय
06-May-2025
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है| भारत आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है| साथ ही किस तरह आम जनता आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहें इसे लेकर 7 मई 2025 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है| मॉक ड्रिल को लेकर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई तथा प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की गई। पाकिस्तानी सीमा से सटे गुजरात के 18 शहरों में 7 मई को युद्ध वाले सायरन के साथ मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया गया है। यह मॉक-ड्रिल नागरिकों को युद्ध के समय बजने वाले सायरन को पहचानने के लिए किया जाएगा। इस दौरान कुछ देर तक युद्ध वाला सायरन बजता रहेगा। हालांकि, नागरिकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने राज्य के इन सभी शहरों को सायरन बजाने के तीन कैटेगरी में रखा है। पहली कैटेगरी में सूरत, वडोदरा और काकरापार समेत तीन का रखा गया है| दूसरी कैटेगरी में अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, भावनगर, कांडला, नलिया, अंकलेश्वर, ओखा और वाडीनार को शामिल किया गया है| जबकि तीसरी कैटेगरी में भरुच, डांग, कच्छ, मेहसाणा, नर्मदा और नवसारी को रखा गया है| केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर गुजरात सरकार ने मॉक ल की तैयारी कर ली है| गुजरात में कल होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध में आज गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई तथा प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की गई। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जयंती रवि, राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के डीजीपी मनोज अग्रवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। राज्य में मॉक ड्रिल के को लेकर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि आज केन्द्रीय गृह सचिव ने बैठक की| गुजरात के 18 जिलों में मॉक ड्रिल होगी| कल शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी| वाइटल इंस्टोलेशन में ही मॉक ड्रिल होगी| रात 8 बजे संपूर्ण ब्लैकआउट ड्रिल की जाएगी| जिसके लिए शाम 7.30 बजे अपने घर और ऑफिसों की लाइट बंद करनी होंगी| सतीश/06 मई