पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा- लाहौर समेत गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, मियानो, चोर और कराची में हुए हैं ड्रोन हमले इस्लामाबाद,(ईएमएस)। लाहौर में गुरुवार को हुए ड्रोन हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल चौधरी ने दी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस्लामाबाद भारत में केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा, वह आमजन वाली बस्तियों पर हमला नहीं करेगा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने गरुवार सुबह हुए ड्रोन हमलों के लेकर बड़ी अपडेट दी है। सेना प्रवक्ता जनरल चौधरी ने कहा, कि लाहौर में गुरुवार को हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा मियानो में हुए हमले में एक शख्स की मौत हुई है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, चकवाल, मियानो, चोर और कराची में ड्रोन हमले हुए हैं। पाक सेना प्रवक्ता ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना करीब 12 भारतीय ड्रोन्स को मार गिराने में सफल रही है। यहां बताते चलें कि मंगलवार और बुधवार की रात को भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद सेना के प्रवक्ता जनरल शरीफ चौधरी यह तीसरी प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लगातार बयान बदल रहे हैं अबकी बार उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद भारत में केवल सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाएगा, वह किसी आम नागरिकों के ठिकानों पर हमला नहीं करेगा। ख्वाजा आसिफ का कहना है कि जंग की स्थिति में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा और पाकिस्तान टकराव को महज सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेगा। शहबाज बोले हर खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने एक बयान में कहा है कि हम अपने देश की हिफाजत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन हमलों के लिए भारत को खून के हर कतरे की कीमत चुकानी होगी। हिदायत/ईएमएस 08मई25