रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों में सुधार करने की बजाय शराब दुकानों में सुशासन खोज रहे हैं। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री को मरीजों की दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की चिंता नहीं है, बल्कि उनकी प्राथमिकता दारू हो गई है। प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद खराब है, ठाकुर ने आरोप लगाया, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय, समुदाय चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को फफूंद लगी दवाइयां दी जा रही हैं। एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिल रही हैं, खून टेस्ट की किट की कमी है, और एमआरआई, सीटी स्कैन जैसे बेसिक टेस्ट तक नहीं हो पा रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि महानदी अस्पताल (मेकाहारा) में हृदय रोग के मरीजों को ऑपरेशन के लिए तारीखों का इंतजार कराया जा रहा है, जबकि डीकेएस अस्पताल में मरीजों को लौटाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव अस्पताल के मुख्य द्वार पर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की यह शर्मनाक स्थिति किसी से छिपी नहीं है, ठाकुर ने कहा, बेड की कमी, पर्याप्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की घोर कमी है, और ऑक्सीजन एम्बुलेंस का भी सही समय पर मिलना मुश्किल हो रहा है। आयुष्मान योजना पर भी ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए, कहा कि निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा, और पुरानी फाइलों का भुगतान भी रुका हुआ है। इसके बावजूद, मंत्री शराब दुकान का निरीक्षण करने में व्यस्त हैं, जो प्रदेश की जनता के लिए गहरी निराशा का कारण बन रहा है। यह मंत्री न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में भी शामिल हैं, ठाकुर ने आरोप लगाया। हर योजना में गड़बड़ियां हो रही हैं, चाहे वह दवा खरीदारी हो या अस्पतालों के रखरखाव में खर्च। कागजों पर फाइल बनाई जाती है, और मोटी रकम कमीशन के तौर पर भाजपा को मिलती है। कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री का रवैया यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार का मुख्य फोकस नशाखोरी के संरक्षण और संवर्धन में है, न कि जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने में। ठाकुर ने यह भी पूछा क्या यही है छत्तीसगढ़ में सुशासन? क्या यही है मंत्री का काम? सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 मई 2025
processing please wait...