- भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के तीन और बगलिहार डैम का एक गेट खोले नई दिल्ली (ईएमएस)। पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने एक और चाल उठाई है। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में पानी का बहाव तेज है, जिसके चलते भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के तीन गेट और बगलिहार डैम का एक गेट खोल दिया है। यह कदम न केवल पाकिस्तान पर पानी से स्ट्राइक करने का संकेत है, बल्कि इससे पाकिस्तान के पंजाब और सिंधु क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। विशेषज्ञों की मानें तो भारत ने इस नई नीति के माध्यम से पाकिस्तान पर दबाव बनाया है। पाकिस्तान को सिंधु जल संधि के तहत पानी के बहाव की कोई जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि भारत ने इस संधि को निलंबित कर दिया है। इससे पाकिस्तान में चिंता और बौखलाहट बढ़ गई है। पाकिस्तान के हालात और बिगड़ा हाल देखते हुए लगता है कि भारत के त्रिदेव, जो जमीन से, आकाश से और अब पानी से भी हमला कर रहे हैं, ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचा दी है। 7 अप्रैल को भारत की तीन सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करके आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। सतीश मोरे/09मई ---