- बेटी की हत्या के शक में परिजनों ने कोर्ट में मामला दाखिल किया था मेवात (ईएमएस)। हरियाणा के मेवात जिले के पुनहाना थाना अंतर्गत गांव नंगला जमालगढ़ में एक महिला की कब्र से 11 महीने बाद शव निकाला गया है। महिला राजस्थान के काला घाटा गांव की बेटी थी और उसकी मृत्यु के बाद हत्या के आरोप में कोर्ट के आदेश पर कब्र खोदी गई थी। महिला के परिवार के अनुसार उनकी मौत के बाद परिवार ने टिप्पणी कर दी थी, लेकिन फिर भी आरोप लगा दिया गया था। महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की मौत के पीछे कोई अन्य वजह हो सकती है। गांव के सरपंच ने बताया कि पंचायत के माध्यम से दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया था, लेकिन परिजनों ने कोर्ट में मामला दाखिल किया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अपेक्षा है जिससे सच्चाई सामने आ सके। मृतक महिला के पिता खुर्शीद ने बताया कि जब उनकी लड़की एहशुमा की मृत्यु हुई थी तो बेटी के ससुराल वालों ने बताया कि एहशुमा की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है। उसी को सच मान कर लड़की के शव को दफना दिया था, लेकिन लड़की की मौत के कुछ ही रोज़ बाद उसके पति ने मेरी दूसरी बेटी को भगा कर शादी कर ली, जिसके बाद हमें शक हुआ कि इस लड़की के चक्कर में एहशुमा की हत्या की है। इसके बाद हमने मामले को सिविल कोर्ट में डाला। कुछ महीने बाद सिविल कोर्ट से मामले को विड्रॉल कराकर हाईकोर्ट में डाला। हाईकोर्ट में लगभग सात महीना तक सुनवाई चली और कोर्ट ने पुनहाना थाना को कब्र खोदने का आदेश दिया, जिस पर कब्र को खोदा गया है। इस मामले को लेकर नगला जमालगढ़ गांव के लोगों ने बताया कि महिला की मौत बीमारी के चलते हुई थी, गलत आरोप लगाए गए हैं। सतीश मोरे/09मई ---