राष्ट्रीय
09-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात में आगामी 15 मई तक किसी भी प्रसंग में आतिशबाजी करने के साथ ही ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है| भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ती तनावपूर्ण बढ़ती स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला किया है| गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस संदर्भ में ट्वीट कर इसकी घोषणा की है| अन्य एक ट्वीट में हर्ष संघवी ने बताया कि राष्ट्र विरोधी भावनाएं फैलाने, खासकर सेना का मनोबल गिराने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है| ऐेसे लोगों को हर्ष संघवी ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता और अनादर फैलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों को बनाए रखें और उनका सम्मान करें! गुजरात की पुलिस को सोशल मीडिया पर इस प्रकार के पोस्ट पर नजर रखने और ऐसी कोई पोस्ट सामने आती है तो उस पर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है| सतीश/09 मई