जबलपुर, (ईएमएस)। हनुमानताल थानाक्षेत्र में हनुमानताल तालाब के बीच में काम कर रहे एक ठेकेदार से चार बदमाशों ने शराब पीने के गुंडा टैक्स के रुप में 5 हजार रुपए की मांग कर मारपीट कर चोटें पहुंचा दी और उसका मोबाइल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर जान से मारने की धमकी दी| हनुमानताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार सिटी फेस 4 कटंगी रोड माढ़ोताल निवासी 54 वर्षीय ठेकेदार राजकुमार पटेल गत दोपहर लगभग 3 बजे सूखे हुए हनुमानताल तालाब के बीच में काम करा रहा था तभी वहां पर धर्मेन्द्र सोनकर, नितिन सोनकर, अक्षय सोनकर उर्फ राहुल और लीला सोनकर उसके पास आए और उससे पार्टी करने के लिये 5 हजार रूपये की मांग करने लगे, मना करने पर चारों उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर चेहरे, सीना व कमर में चोटें पहॅुचा दी और अक्षय उर्फ राहुल ने उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल पत्थर में पटक कर तोड़ दिया जिससे लगभग 25 हजार रूपये का नुकसान हो गया| आसपास के लोगों ने बीच बचाव किये तो चारों ने जान से मारने की धमकी दी| मारपीट के दौरान राजकुमार के पेंट की जेब में रखे 14 हजार रूपये तथा व्यापार संबंधी लेखा जोखा के कुछ कागजात नहीं मिल रहे है| पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 115(2), 351(2), 324(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 05.03