सोने चांदी के जेवर व नगदी रूपये चोरी जबलपुर, (ईएमएस)। माढोताल, बरेला और अधारताल में चोरी की तीन वारदातें सामने आई हैं| माढ़ोताल और बरेला में सूने मकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर और नगदी रुपए चोरी कर ले गए| वहीं अधारताल में एव्ही किड्स स्कूल महाराजपुर में खिड़की का लॉक तोड़कर अज्ञात चोर लेपटॉप और ड्राज में रखे नगदी 2 हजार रुपए चोरी कर ले गए| माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवधाम कालोनी शिवशक्ति मंदिर के पीछे माढ़ोताल निवासी 50 वर्षीय श्रीमति राजकुमारी त्रिवेदी गत 26 मार्च को दोपहर 2 बजे अपने घर पर ताला लगाकर अपने गांव खेती किसानी का काम तथा नवरात्रि की पूजा करने देवरी जिला सागर गयी थी सागर से फिर खाटू श्याम दर्शन करने चली गयी थी| गत 8 मई को दोपहर लगभग 1.30 बजे घर वापस आयी और ताला खोलकर अंदर आई तो देखा पहली मंजिल के पीछे की खिड़की खुली हुयी थी तथा आलमारी का लॉकर टूटा था लॉकर मे रखी सोने की झुमकी, 1 हार, चांदी की करधन, 2 जोड़ी पायल तथा नगदी रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| इसी प्रकार बरेला में ग्राम सिलपुरी निवासी 33 वर्षीय किराना दुकान संचालक दुर्गेश धुर्वे गत शाम लगभग 5 बजे अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में दुर्गा नगर थाना बरगी गया था। जहां से दूसरे दिन सुबह लगभग 7.30 बजे घर आया तो उसके होश उड़ गए| उसके घर के दरवाजे का एवं अदंर रखी अलमारी का लॉक टूटा था जिसमें सोने का मंगलसूत्र, चाँदी की एक फुल करधन, 1 हाफ करधन, 01 जोड़ी पायल एवं नगदी 40 हजार रुपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| इसी प्रकार अधारताल में हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर निवासी 34 वर्षीय प्रिसींपल श्रीमति मधु ठाकुर गत शाम लगभग 4 बजे स्कूल बंद करके घर चली गई थी| दूसरे दिन सुबह लगभग 8.30 बजे स्कूल की भृत्य पूजा नामदेव ने फोन पर चोरी की सूचना दी| सूचना पाकर वह मौके पर पहुंची तो देखी कि खिड़की का लॉक टूटा है| टीव्ही का तार टूटा है| आफिस में रखा एचपी कम्पनी का लेपटाप तथा ड्राज में रखे नगदी 2 हजार रूपये एवं स्कूल की चाबियां अज्ञात चोर चोरी कर ले गये| पुलिसने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 05.04