एटा(ईएमएस) जनपद एटा में 2023 की पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। क्लावती डायग्नोस्टिक सेंटर में मेडिकल परीक्षण के नाम पर अभ्यर्थियों से भारी वसूली की जा रही थी। इस घोटाले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के तहत हो रहे अनाधिकृत मेडिकल परीक्षण में अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किए जाने का भय दिखाकर उनसे व उनके परिजनों से मोटी रकम वसूली जा रही थी। मेडिकल पास कराने के नाम पर रुपयों का लेन-देन किया जा रहा था, जो पूरी तरह से अवैध और योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया गया। घोटाले का खुलासा एडीएम सत्यप्रकाश और एएसपी राजकुमार सिंह की संयुक्त छापेमारी में हुआ। छापे के दौरान क्लावती डायग्नोस्टिक सेंटर से DVR जब्त की गई, जिसमें मेडिकल प्रक्रिया से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है: डॉ. राहुल वार्ष्णेय पुत्र ओ.पी. वार्ष्णेय, निवासी विजय नगर, थाना कोतवाली नगर, एटा डॉ. अनुभव अग्रवाल पुत्र डॉ. हरीशचन्द्र, निवासी परिणय कुंज, देहली गेट, थाना हरीपर्वत, जिला आगरा प्रशासन का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए निगरानी और कड़ी कर दी गई है। ईएमएस