09-May-2025


भोपाल (ईएमएस)। अहमदाबाद कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस के टॉयलेट में एक युवक का शव 9 घंटे तक फांसी के फंदे में झूलता रहा। 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी होने के बाद सागर स्टेशन पर जीआरपीएफ ने इस शव को फांसी से उतारा। इस कार्रवाई के कारण ट्रेन 1 घंटे लेट हुई। यात्रियों के अनुसार सुबह 5 बजे लगभग 35 वर्षीय युवक की लाश फांसी पर लटकी हुए टॉयलेट में यात्रियों ने देखी थी। इसकी सूचना उज्जैन में दी गई थी। 9 घंटे तक भोपाल और बीना स्टेशन गुजर जाने के बाद भी कोई भी लाश उतरने नहीं आया। दोपहर 2 बजे के बाद जब ट्रेन सागर स्टेशन पर पहुंची। तब जीआरपी ने टॉयलेट से युवक की लाश को फंदे से उतारा। युवक की पैंट शर्ट से कोई पहचान पत्र तथा रेलवे की टिकट नहीं मिली। आरपीएफ ने जानकारी देते हुए कहा, फॉरेंसिक टीम भी सागर पहुंची थी। जिसने वैज्ञानिक आधार पर साक्षय एकत्रित किए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एसजे / 09 मई 25