राष्ट्रीय
09-May-2025


जयपुर (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। आखिरी बार राजस्थान में 1971 में पाक ने बमबारी की थी। हालांकि, ड्रोन से की गई हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए। शुक्रवार सुबह जैसलमेर के एक रिहायशी इलाके में जिंदा बम मिला है। मौके पर पहुंची आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके को खाली कराया है। सतर्कता के कारण गुरुवार रातभर 6 जिलों में ब्लैकआउट रहा। सरहदी जिलों वाले एयरपोर्ट भी बंद किए गए हैं। बाड़मेर में 4 ट्रेनें शुक्रवार को कैंसिल रहेंगी। वहीं, जैसलमेर में 2 ट्रेन को आंशिक रद्द किया गया है। भारत-पा​किस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूलों में आगामी आदेश तक छुट्टियां कर दी गई हैं। हालात को देखकर जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली में ब्लैकआउट रहा। इतना ही नहीं कोटा में भी 7 जुलाई तक ड्रोन उड़ाने पर रोक रहेगी। बीकानेर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई है। श्रीगंगानगर में कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। बॉर्डर से सटे इलाकों में मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 9 अधिकारियों को नियुक्त किया है। आशीष दुबे / 09 मई 2025