राष्ट्रीय
09-May-2025


वाराणसी (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध में पूरा यूपी हाईअलर्ट मोड पर है। काशी विश्वनाथ मंदिर को अभेद सुरक्षा में कर दिया गया है। थल, जल और नभ तीनों जगहों से सेना-पुलिस काशी की निगरानी कर रही है। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में 600 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं जो आम दिनों से अधिक हैं। शुक्रवार सुबह में फैंटम बाइक पर 200 जवान सड़क पर उतरे। लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। ड्रोन दिनभर शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं और गतिविधियों को रिकार्ड कर रहे है। डीजीपी के निर्देश पर इन शहरों की भी सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस टीमें भ्रमणशील रहीं। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश के अलावा वृंदावन के बांकेबिहारी, प्रेम मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों सुरक्षा घेरे में लिया गया हैं। आशीष दुबे / 09 मई 2025