रायपुर (ईएमएस)। ऑपरेशन संकल्प को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा दावा किया है। डेप्युटी सीएम शर्मा ने कहा कि बस्तर में संकल्प नाम का कोई भी ऑपरेशन नहीं चल रहा है। दरअसल, दावा किया गया था कि ऑपरेशन संकल्प के तहत सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। सीएम विष्णुदेव ने भी कहा था कि जवानों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि डेप्युटी सीएम ने ऑपरेशन को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं। ऑपरेशन संकल्प का गृह मंत्री ने खंडन कर कहा कि मैं इस बात का पूर्णतः खंडन करता हूं कि संकल्प नाम का कोई भी अभियान छत्तीसगढ़ की पुलिस अथवा संयुक्त टीम चला रही है। इसमें जो 22 नक्सलियों के शव बरामद होने का आंकड़ा दिया गया है, यह आंकड़ा सही नहीं है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मामले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार कौन चला रहा है इसका पता ही नहीं है। डेप्युटी सीएम खुद मुख्यमंत्री के बयान का खंडन कर रहे हैं। आशीष दुबे / 09 मई 2025