चेन्नई (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की टीम ने ऑडियो लांच इवेंट को टालने का फैसला लिया है। पोस्ट के जरिए बयान जारी करके अभिनेता कमल हासन ने कहा, कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है। देश की सीमाओं पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति और सुरक्षा एजेंसियों की हाई अलर्ट स्थिति को देखकर फिल्म ठग लाइफ का ऑडियो लांच टाल दिया है, जो 16 मई को होने वाला था। अभिनेता ने कहा, जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटे हैं और पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाले हुए हैं, तब यह समय जश्न का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता दिखाने का है। उन्होंने कहा, इस समय हमारी प्रार्थनाएं उन सशस्त्र बलों के लिए हैं, जो देश की रक्षा के लिए सतर्कता से डटे हुए हैं। एक नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकजुटता के साथ प्रतिक्रिया दें। आशीष दुबे / 09 मई 2025