जयपुर (ईएमएस)। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और सीमावर्ती जिलों में बने युद्ध के हालात के बीच भजनलाल शर्मा सरकार ने बॉर्डर एरिया के पांच उपखंडों में उपखंड अधिकारियों (एसडीओ) के खाली पदों को भर दिया है। श्रीगंगानगर के घड़साना, जैसलमेर के भनियाना और फतेहगढ़, बीकानेर के बज्जू, बाड़मेर के गडरारोड में एसडीओ के खाली पदों पर पोस्टिंग दे दी है। कार्मिक विभाग ने 9 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जिसमें से बॉर्डर एरिया में खाली चल रहे एसडीओ के 5 पदों पर पोस्टिंग दी है। बॉर्डर एरिया में पोकरण एसडीओ को बदला है। मनोज कुमार मीणा को एसडीओ देवली से एसडीओ घड़साना, महेश चंद्र मान को राजकॉम्प एमडी जयपुर से एसडीओ भनियाना (जैसलमेर), एपीओ चल रहे संदीप चौधरी को एसडीओ बज्जू (बीकानेर), भरतराज गुर्जर को एसडीओ आसींद से एसडीओ फतेहगढ़ (जैसलमेर) और रामलाल मीणा को एसडीओ जसवंतपुरा, जालोर से एसडीओ गडरारोड (बाड़मेर) के पद पर लगाया है। पोकरण और मूंडवा एसडीओ के एक दूसरे की जगह तबादले किए हैं। पोकरण एसडीओ प्रभजोत गिल का तबादला करके मूंडवा एसडीओ लगाया है, जबकि लाखाराम को मूंडवा से पोकरण एसडीओ के पद पर पोस्टिंग दी गई है। आशीष दुबे / 09 मई 2025