09-May-2025


लखीमपुर खीरी (ईएमएस)। शहर के मोहल्ला निर्मलनगर में गुरुवार की रात करीब दस बजे अज्ञात बदमाशों ने मोहल्ले के गोलू गुप्ता (22) की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस को जमकर कोसा। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला निर्मलनगर निवासी गोलू (22) पुत्र स्व. संजय गुप्ता प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। बताते हैं कि गुरुवार की रात करीब दस बजे आए अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोहल्ले में ही गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। तमाम लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा गोलू मृत अवस्था में पड़ा था। गोलू के रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर शहर कोतवाल हेमंत राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, इस पर लोग भड़क गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शहर कोतवाल हेमंत राय को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान शहर कोतवाल की मृतक के परिजनों से भी काफी नोकझोक हुई। किसी तरह से पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। मृतक गोलू के चाचा का कहना है कि गोलू ने लव मैरिज की थी। इससे लड़की पक्ष के लोग नाराज चल रहे थे। उन्होंने लड़की पक्ष पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। एसपी संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास के लोगों और परिवार वालों से भी घटना की जानकारी ली। एसपी ने परिवार वालों को आश्वस्त किया कि जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर कोतवाल को टीमें गठित कर जल्द घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। हत्या की जांच में जुटी पुलिस की टीमें लव मैरिज के साथ ही अन्य किसी रंजिश आदि के पहलुओं पर अपनी जांच कर रही हैं। साथ ही घटनास्थल और उसके पास से आने-जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जितेन्द्र 09 मई 2025