अंबेडकरनगर (ईएमएस)। यूपी के अंबेडकरनगर जिले के माझा कम्हरिया गांव में सरयू नदी में स्नान के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में अभिनाश यादव (18) और प्रियांशु यादव (15) शामिल हैं। अभिनाश, विवेक यादव का पुत्र था, जबकि प्रियांशु अपने मामा विवेक यादव के घर रह रहा था। दोनों छात्र नदी में स्नान करने गए थे, जहां गहरे पानी में डूब गए। घटना के लगभग आधे घंटे बाद उनके शव को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहांगीरगंज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जितेन्द्र 09 मई 2025