राष्ट्रीय
09-May-2025


भारत की तरफ देखने वालों का सत्यानाश होगा -जिनके घर में खाने का ठिकाना नहीं, वे क्या-क्या कल्पना कर लेते हैं भोपाल (ईएमएस)। भोपाल के रविंद्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन दिवसीय जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, एसीएस विनोद कुमार, जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त मन शुक्ला, जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाओं की आयुक्त वंदना वैद्य और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भोपाल के रजिस्ट्रार कृष्ण विरहमन उपस्थित थे। सीएम बोले कि जो हमारे देश की तरफ देखेगा उसका सत्यानाश होगा कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पाकिस्तान और उस मुल्क में हमारे देश के लिए दुराग्रह रखने वाले सभी आतंकवादी जो हमारे दुश्मन हैं। उनके लिए जैसा कहा जाता है कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है? सीएम ने कहा कि सुबहान अल्लाह... ये नाम कितना अच्छा था। लेकिन उस सुबहान अल्लाह में ये सब अल्लाह के भी खिलाफ काम कर रहे थे। हमारे सैनिक और अधिकारी अभी अपनी मर्यादा में हैं सीएम ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए घातक मिसाइल, रॉकेट को हमारा एयर डिफेंस सिस्टम हवा में ही नष्ट कर रहा है। अभी तो हमारे बांके बहादुर, बलशाली योद्धा, सेना में ट्रेनिंग पाए हुए जवान, अधिकारी ये सब अभी तो अपनी मर्यादा में ही हैं। प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री के नेतृत्व में हमारी आने वाले समय की हुंकार दुनिया देख रही है। भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेगा नहीं सीएम ने कहा कि हमारे देश में जियो और जीने दो की भावना है। दुनिया में भारत की पहचान अपने शांति के मार्ग पर चलने की है। हम किसी को छेड़ते नहीं हैं। लेकिन ये बदलते दौर का भारत है। अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री उसको सात जन्म तक नहीं छोडेंगे। ये पक्की बात है। ये हमारा वर्तमान का भारत है। पता नहीं कहां से कैसी भावना रखकर और क्या सोचकर कैसी कल्पनाएं कर लेते हैं। जिनके घर में खाने के तो ठिकाने हैं नहीं। उन्होंने जमाने भर का तो कर्जा ले रखा है। हमारी देखा-देखी हथियार भी कहां से नकली उठा लाए। वे चलाते कहां हैं और वे चलते कहां हैं? संसद में पाकिस्तानी मेजर रो रहा था सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ अपने सभी लोगों को महफूज रखते हुए ये सभी प्रकार की गतिविधि चलाने में दुनिया का सबसे समर्थ लोकतंत्र हमारा भारत है। 11 साल का ये समय गुजरा जब भारत ने 5वीं आर्थिक ताकत के रूप में अपनी पहचान बनाई। कितने प्रकार के परिवर्तन आए लेकिन सारे विकास करते हुए हमारी सेना को भी समृद्ध किया। दुश्मन से निपटने के लिए हमारी सेनाएं तैयार सीएम ने कहा कि आने वाली चुनौती के लिए आधुनिक तकनीक के अत्याधुनिक यंत्र हमारी सेनाओं के पास हैं। ऐसा लग रहा है। जैसे हमने वर्षों से अपनी पुरानी पद्धति को बदलकर दुश्मन से निपटने के लिए 24 घंटे तो ठीक, चार घंटे के भी अंदर अगर कोई नापाक हरकत करता है तो देश ने मुस्तैदी और मजबूती से बदला लिया है। उन्होंने कहा कि दुश्मन ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तीनों ओर से एक साथ आक्रमण किया था, लेकिन हमारी सेना ने चारों दिशाओं से जवाब देकर यह साबित कर दिया कि भारत की रक्षा-संस्थाएं विश्व के मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान बना चुकी हैं। विनोद कुमार उपाध्याय, 09 मई, 2025