09-May-2025
...


संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न भोपाल (ईएमएस) संभागायुक्त संजीव सिंह ने वन क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध कटाई और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों राजस्व, वन और खनिज के बीच समन्वय स्थापित कर आगामी सप्ताह में संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में संभाग स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह, मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त राजेश कुमार खरे, राजस्व उपायुक्त श्रीमती किरण गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने कहा कि वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठकें की जाएं और भूमि का विस्तृत सर्वे कर जानकारी संधारित की जाएं। श्री सिंह ने राजस्व-वन सीमा के निर्धारण के लिए सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्यवाही कर नक्शे में जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने अभ्यारण क्षेत्रों में बसे ग्रामों के विस्थापन की प्रक्रिया को उच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही वन क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने पर बल दिया। धर्मेंद्र, ०९ मई, २०२५