क्षेत्रीय
09-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना पुलिस ने थाना कमला नगर से हत्या के मामले में दो सालो से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार अरजरिया ने जानकारी देते हुए बताया की 6 मार्च 2022 को मंदाकिनी कालोनी कोलार रोड निवासी आदतन बदमाश यथार्थ कुकरेजा उर्फ नोडी पिता प्रकाश कुकरेजा (25) ने पुरानी रजिंश के चलते नेहरू नगर में अपने साथियों के साथ मिल धीरज विश्वकर्मा पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया था। हमले में धीरज को गंभीर चोंटे आई थी, कमला नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी यथार्थ कुकरेजा वारदात के बाद ही ही पुलिस को चकमा देकर जगह बदल बदल कर फरारी काट रहा था। फरार वारंटी यथार्थ कुकरेजा उर्फ नोडी की बीते काफी समय से कोलार के साथ ही टीटी नगर और कोलार रोड पुलिस को भी एक दर्ज मामले में जारी स्थायी वांरट में उसकी तलाश थी। लेकिन बेहद शातिर और चालक आरोपी अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदल-बदलकर जयपुर राजस्थान, मुबंई, दिल्ली सहित अन्य राज्यो में फरारी काटते हुए 3 थानो की पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी तलाश में जुटी टीम लगातार मोबाइल ट्रैकिंग के साथ ही मुखबिरो को मुस्तैद रखे हुए थी। टीम को बीते दिन सूचना मिली की बदमाश साक्षी ढाबे के पास आने वाला है। खबर मिलते ही टीम ने फौरन ही इलाके की घेराबंदी की, पुलिस का अंदेशा होने पर यथार्थ कुकरेजा उर्फ नोडी ने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने घेरा बंदी कर उसे दबोच लिया। यथार्थ कुकरेजा उर्फ नोडी के खिलाफ शहर के तीन थानो में स्थायी वांरट जारी है, उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। जुनेद / 9 मई