राज्य
09-May-2025


हाथरस (ईएमएस)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में (रात्रि में उपचार न मिल पाने) के विषय में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के निजी चिकित्सालयों के संचालकों, आई.एम.ए. के अध्यक्ष व सचिव एवं अन्य चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी को सुझाव दिये गये कि रात्रि में कोई तीमारदार मरीज को आपात स्थिति में लेकर आता है तो उसकी हरसम्भव मदद की जाय। आईएमए के अध्यक्ष व मंत्री द्वारा सहमति इस शर्त के साथ दी गयी कि हॉस्पीटल संचालकों को सुरक्षा मुहैया करायी जाय। सुरक्षादल व पुलिस दल का मोवाइल नं. भी उपलब्ध कराया जायें, जिससे आपात स्थिति या झगडे आदि की स्थिति में पुलिस को बुलाकर तीमारदारों व भीड से अपनी रक्षा की जा सके। इन शर्तों के साथ कुछ निजी चिकित्सालयों के संचालकों द्वारा रात्रि में सेवा देने को तैयार है।जिन प्राइवेट अस्पतालों द्वारा रात्रि में उपचार देने की सहमति हेतु सरस्वती बीना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल मथुरा रोड, स्नेह हॉस्पीटल, एस.आर. एच. हॉस्पीटल, आर.एम. हॉस्पीटल मथुरा रोड आदि हैं। इसके अलावा सर्वसाधरण से कहा गया है कि रात्रि में सेवा हेतु जिला बागला संयुक्त चिकित्सालय में सभी आपातकालीन सेवाऐं उपलब्ध है। ईएमएस / 09 मई 2025