10-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। आईएएस अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति के बाद अब राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रभात कुमार और प्रशांत बर्डे को महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। गृह विभाग ने शुक्रवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए। महाराष्ट्र राज्य नागरिक सुरक्षा विभाग के निदेशक प्रभात कुमार को महानिदेशक स्तर पर पदोन्नत कर उसी पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि महाराष्ट्र राज्य अपराध जांच विभाग, पुणे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे प्रशांत बुरडे को महाराष्ट्र राज्य रेलवे, मुंबई के पद पर पदोन्नत कर वहीं तैनात किया गया है। इसके अलावा, राज्य पुलिस बल के योजना एवं समन्वय विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील रामानंद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध अन्वेषण विभाग, पुणे के पद पर नियुक्त किया गया है, जो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशांत बुरडे की नई नियुक्ति के कारण रिक्त हुआ था। इस बीच, प्रशिक्षण एवं विशेष दल विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार वटकर को राज्य रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा वटकर के स्थानांतरण से रिक्त हुए पद पर प्रशासन विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.एम.एम. प्रसन्ना की नियुक्ति की गई है। जबकि मुंबई रेलवे के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रवीण सालुंखे को राजमार्ग सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। संजय/संतोष झा- १० मई/२०२५/ईएमएस