इन्दौर (ईएमएस) जापान के कीबा लेक कोमस्तु इशिकावा में आयोजित हो रही एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025 चैम्पियनशिप में मप्र के प्रतिभाशाली कयाकिंग एवं कैनोइंग खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। मप्र के प्रिंस गोस्वामी ने 1000 मीटर पुरुष स्पर्धा के सी-1 इवेंट में अपने उम्दा प्रदर्शन से स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश और प्रदेश को नाम रोशन किया। जापान के कोटारो सवाटा ने रजत तथा कांस्य पदक फुमिया ने जीता। बता दें कि भारत की दस सदस्यीय टीम में प्रिंस गोस्वामी मध्य प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025