10-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर के प्रवेश द्वार सीतामढ़ी में निर्मित गौमाता चौक पर दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों वाहन सवार घायल हो गए। बताया जा रहा हैं कि एक बाइक सवार कोरबा-चांपा तो दुसरा बाइक सवार चांपा-कोरबा आ रहा था। दोनों गौमाता चौक पर टकराकर घायल हो गए। उन्हें 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया। 10 मई / मित्तल