इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय चिमनबाग मैदान पर आगामी 17 मई को सुबह नौ बजे से सनातन हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है समिति के दीपेंद्र सोलंकी एवं आयुष कचोलिया ने बताया कि इसमें विवाह योग्य निर्धन, विकलांग और अनाथ कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया जाएगा। सनातन पद्धति से विवाह होगा। इसमें नवयुगलों को आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर दूल्हा-दुल्हन का चल समारोह भी निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभी तक 10 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025