10-May-2025


- उपकरणों की स्टरलाइजेशन प्रक्रिया अब और होगी तेज, सुरक्षित भोपाल (ईएमएस)। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में शुक्रवार को मेडिकल उपकरणों को कम तापमान पर संक्रमण मुक्त करने वाली अत्याधुनिक लो-टेम्परेचर क्रिस्टल प्लाज़्मा स्टरलाइजऱ मशीन का शुभारंभ किया गया। मशीन का लोकार्पण बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग यादव सहित अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने इस पहल को बीएमएचआरसी की संक्रमणमुक्त और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह मशीन न केवल स्टरलाइजेशन की प्रक्रिया को तेज बनाएगी, बल्कि उपकरणों की गुणवत्ता और आयु को भी सुरक्षित रखेगी। इससे मरीजों की सुरक्षा और सर्जिकल प्रक्रिया की दक्षता में बड़ा सुधार होगा। रखरखाव में आसान, ऑपरेशन में सुरक्षित निदेशक डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन की मदद से अस्पताल में अब सर्जिकल उपकरणों की उपलब्धता तेज हो जाएगी। इससे ऑपरेशन थिएटर में समय की बचत होगी और संक्रमण की आशंका भी न्यूनतम रहेगी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक बीएमएचआरसी को आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के नए मानक स्थापित करने में मदद करेगी। यह हमारे अस्पताल के लिए एक मील का पत्थर है। विनोद / 10 मई 25