रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के काले कारोबार पर करारा वार किया है। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के भाठागांव स्थित आछी तालाब के पास एक अंतर्राज्यीय आरोपी और एक किशोर को 1060 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजपैम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई टेबलेट्स की बाजार में कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुछ युवक आछी तालाब के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी डी.आर. पोर्ते, संदीप मित्तल, सीएसपी राजेश देवांगन और अन्य अधिकारियों के निर्देशन में एक संयुक्त टीम गठित की गई।टीम ने दबिश देकर मोहम्मद तबरेज पिता शफीक (22 वर्ष), निवासी नुआपाड़ा, ओडिशा और एक विधि से संघर्षरत बालक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट निट्राजपैम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान दोनों कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 184/25, धारा 21B नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी: मोहम्मद तबरेज, उम्र 22 वर्ष, निवासी पठानपारा, खरियार रोड, जिला नुआपाड़ा (ओडिशा),एक विधि के साथ संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय) कार्रवाई में रही ये टीम सक्रिय: निरीक्षक यागेश कश्यप, निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि अतुलेश राय, प्रआर प्रमोद वर्थी, पुष्पराज सिंह, संतोष दुबे, बसंती मौर्या, बोधेन मिश्रा, दिलीप जांगड़े, राजेंद्र तिवारी, विकास क्षत्री, केशव सिन्हा, तुलसी राम साहू, सुनील शुक्ला, विपिन शर्मा और नागेंद्र सिन्हा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 मई 2025