क्षेत्रीय
10-May-2025
...


गुना (ईएमएस)| नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंजुषा खत्री ने की। बैठक में नगर पालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सीएमओ सुश्री खत्री ने स्पष्ट किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं। साथ ही सभी को मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में नगर पालिका, जिला चिकित्सालय और पुलिस प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में नगर पालिका को भी पूरी तत्परता के साथ कार्य करना होगा। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों को अलर्ट मोड में कार्य करने और किसी भी स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर में सफाई, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य बुनियादी सुविधाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस आपात बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी तेज सिंह यादव, सहायक यंत्री शैलेन्द्र अवास्या, जल प्रकोष्ठ प्रभारी संचित डिमरी, उपयंत्री सुनील कुमार जैन, नितिन चंदेल, कार्यालय अधीक्षक शिवराज सिंह सिकरवार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह बैठक नगर में किसी भी संभावित आपदा या विशेष परिस्थिति से निपटने की तैयारी के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें अधिकारियों को तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गई।-  सीताराम नाटानी (ईएमएस)