व्यापार
10-May-2025


मुंबई (ईएमएस)। जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। यह फैसला कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी सुधारने और परिचालन लागत को कम करने के लक्ष्य के साथ किया गया है। पैनासोनिक ने बताया कि छंटनी प्रक्रिया का हिस्सा उसके मैनेजमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम का भी है, जिसमें सभी ग्रुप कंपनियों का रिव्यू किया जाएगा। पैनासोनिक कंपनी टेस्ला के लिए बैटरियों की महत्वपूर्ण आपूर्ति करने वाली है और इसकी यह छंटनी पर्यावरण में समर्पिती बनी रहेगी। वह हर देश के श्रम कानूनों का पूरी तरह पालन करेगी। पैनासोनिक एनर्जी, ऑटो और हाउसिंग सेक्टर्स में भी सक्रिय है और इस स्थिति में यह संकेतित होता है कि कंपनी अधिक कुशलता से काम करने का प्रयास कर रही है। सतीश मोरे/10मई ---