मुंबई (ईएमएस)। पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कारेाबार के दौरान कंपनी का शेयर 0.14 फीसदी उछलकर 5,773 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी द्वारा घोषित 35 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड के बाद देखने को मिला है। यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घोषित किया गया है। फिलहाल रिकॉर्ड तिथि घोषणा अभी नहीं की है। लेकिन एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद लाभांश का भुगतान एजीएम की बैठक की तारीख से 30 दिनों को भीतर किया जाएगा। कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। इस तिमाही में पॉलीकैब का शुद्ध लाभ 35 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 6,985.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। एबिटा भी 34.7 फीसदी बढ़कर 1,025.7 करोड़ रुपये रहा। सतीश मोरे/10मई ---