मौज-मस्ती में व्यस्त थे परिवार वाले, पैर फिसलने से हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मदिंर थाना इलाके में स्थित भानपुर मल्टी में रहने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा की तीन मजिंला इमारत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा अपने मामा की बेटी की बर्थडे के दौरान अचानक पैर स्लिप होने से गिर गई थी। घटना के समय परिवार के लोग डांस करने में वयस्त थे। छात्रा रेलिंग के पास खड़ी थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गिर गई। उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया गया लेकिन उसकी जाननहीं बच सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोला स्थित भानपुर मल्टी में रहने वाली सिमरन परिहार (17) 8 वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता की मौत हो चुकी है, मां मेहनत मजदूरी का काम करती है। उसके दो बड़े भाई भी मजदूरी का काम करते है। पुलिस का कहना है, कि बीती 2 मई को भानपुर मल्टी में सिमरन के घर की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर उसके मामा की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। पार्टी करने के लिये तीसरी मंजिल पर डीजे लगवाया गया था, और परिवार के सभी लोग डांस कर रहे थे। डांस करते-करते थकने पर सिमरन बालकनी की रेलिंग से टिक गई। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वो रेलिंग से फिसल कर तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरी। परिवार वाले उसे फौरन ही इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहॉ उसकी हालत देख दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। एक के बाद एक तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद रात करीब 3 बजे सिमरन को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तीसरी मंजिल से गिरने के कारण सिमरन की रीड और पैर की हड्डी टूट गई थी, और उसके सिर सहित शरीर में कई हिस्सो में घातक चोट आई थी। 6 दिन तक चले इलाज के दौरान सिमरन की हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए आगे की जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 10 मई
processing please wait...