10-May-2025


- सिमरन से बनी सिंदूर खंडवा (ईएमएस)। महादेवगढ़ मंदिर में शुक्रवार को कोटा की सिमरन अंसारी ने सनातन धर्म स्वीकार करते हुए प्रकाश सुमन के साथ विवाह किया। वैदिक रीति से उनका विवाह हुआ। विवाह के पश्चात उसने अपना नाम सिंदूर रखा। पहलगाम की घटना के बाद उसने अपना नाम सिंदूर रखने का निर्णय लिया। शादी के बाद उसने कहा कि अपनी मर्जी से विवाह किया है। सनातन धर्म स्वीकार किया है। पापी पाकिस्तान शीघ्र समाप्त हो, उसके लिए उसने आहुति दी है। एसजे / 10 मई 25