राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर थाना अतंर्गत गोसलपुर से कुशनेर फाटक के बीच अज्ञात पुरुष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात गोसलपुर से कुशनेर फाटक के बीच अज्ञात पुरुष की ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गई| अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| अज्ञात शव की शिनाखत्गी के प्रयास जारी हैं। सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 04.45