10-May-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। वर्तमान में सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए कई ऐसे फर्जी अकाउंट सक्रिय हो सकते हैं जो आपातकाल की स्थिति को देखते हुए सेना के लिए राहत राशि या फंड एकत्रित करने के नाम पर अपना फर्जी अकाउंट जारी करते हैं , एवं लोगों से सेना के नाम पर राहत राशि या धन राशि के सहयोग की मांग एवं अपेक्षा करते हैं। ऐसे सभी फर्जी अकाउंट से सावधान रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में कहां गया है कि वर्तमान में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राहत राशि के नाम पर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं और ना ही कोई अकाउंट नंबर जारी किया गया है। जब तक शासकीय तौर पर कोई अपील या आदेश जारी नहीं होते हैं तब तक कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजान अकाउंट में पैसे जमा ना करें । फर्जी अकाउंट में पैसे जमा करने वाले व्यक्ति ठगी के शिकार हो सकते हैं। सभी व्यक्तियों से अपील की गई है कि ऐसे फर्जी अकाउंट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी नंबर या अकाउंट पर रुपए ना डालें। ऐसे झूठे एवं फर्जी अकाउंट से सतर्क एवं सजग रहे। ईएमएस / 10, मई, 2025