देहरादून (ईएमएस)। प्रथम चैहान फाउंडेशन दून सिटीजन कौंसिल श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल व दून इंटरनेशनल स्कूल में आज तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ व स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आरंभ बहुत जोर शोर से शुरूआत की गई। इस अवसर पर दिव्यांगों ने आना प्रारंभ कर दिया अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात प्रथम श्वास फाउंडेशन के सदस्य उनकी सेवा करने में तत्पर थे। इस मौके पर माता मंगला, भोले महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल, कथा वाचक पंडित सुभाष जोशी डॉ. डीएस मान व विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के सम्मानित पदमश्री, पद्म भूषण व राष्ट्रपति पदक विजेता व दून के समाजसेवी संस्थाएं जो कार्य कर रहे हैं उनके अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया और प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह संस्था का तीसरा दिव्यांग शिविर है हर दो साल के अंतराल में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। उनका मानना है कि यह सब ईश्वर की नियमित है महादेव ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना है और वह हमेशा ही आगे इस तरह के कार्य करती रहेगी। जानकारी देते हुए अनामिका जिंदल ने बताया कि इस मौके पर शिविर में कृत्रिम पैर कैलीपर वीचलित हाथ आदि चिकित्सा परिर्मश अनुसार नाप लेकर बनाकर लगाए जाएंगे चिकित्सा परामर्श के आधार पर उपलब्धता रहने तक व्हीलचेयर ट्राई साइकिल बैसाखी इत्यादि दी जाएगी। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/10 मई 2025
processing please wait...