- नेशनल लोक अदालत में 66 वार्डों के1918 सम्पत्तिकर प्रकरणों का निराकरण ग्वालियर ( ईएमएस)।प्रदेश भर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर एवं जलकर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक की वसूली की है। संपत्तिकर वसूली में ग्वालियर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। उपायुक्त एवं सहायक यंत्री श्री ए पी एस भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशन में समस्त वसूली प्रभारी द्वारा कार्य करते हुए नगर निगम ग्वालियर ने संपत्ति कर वसूली में आज नेशनल लोक अदालत के दौरान नवीन जिला न्यायालय परिसर में नगर पालिक निगम ग्वालियर संबंधी प्रकरण का निराकरण करते हुये प्रथम रसीद माननीय जिला न्यायाधीश ग्वालियर श्री ललित किशोर द्वारा जारी की गयी। आज दिवस में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में नगर पालिक निगम ग्वालियर के द्वारा 1 से लेकर 66 वार्डों में सम्पत्तिकर के 1918 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उक्त प्रकरणों का निराकरण करने पर 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक का सम्पत्तिकर प्राप्त हुआ। जिसमें ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत 451 प्रकरणों का निराकरण करते हुये 53.32 लाख रूपये सम्पत्तिकर प्राप्त हुआ। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सबसे अधिक प्रकरण संख्या 761 निराकृत किये गये एवं सबसे अधिक सम्पत्तिकर राशि 1.55 करोड रूपये ग्वालियर पूर्व विधानसभा में प्राप्त की गयी । इसी क्रम में ग्वालियर दक्षिण में 516 प्रकरण निराकृत कर 49 लाख से अधिक की राशि एवं ग्वालियर ग्रामीण में 190 प्रकरणों का निराकरण करते हुये 67 लाख रूपये सम्पत्तिकर प्राप्त हुआ। नगर पालिक निगम ग्वालियर के द्वारा जल प्रदाय के सभी कार्यालयों में लोक अदालत हेतु विशेष काउंटर जलकर वसूली हेतु आयोजित किये गये थे। जलकर के रूप में 917 प्रकरणों का निराकरण करते हुये 54 लाख 33 हजार रूपये राशि से अधिक जलकर प्राप्त किया गया। जिसमें अकेले मुरार उपखंड में ही 33 लाख 34 हजार रुपए वसूल किए गए। इस प्रकार नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा नेशनल लोक अदालत अंतर्गत कुल 2835 प्रकरणों का निराकरण किया गया।