10-May-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की उपचार दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार पहली घटना बिछुआ के गढ़ेपानी गांव की है यहां रहने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में नागपुर ले जाते समय मौत हो गई। दूसरा मामला तामिया के खिरेटी माल का है यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पहला मामला बिछुआ के गढ़ेपानी का है यहां रहने वाले अनूप पिता विष्णु इवनाती (२४) अपनी बाईक से शहर की तरफ आ रहा था तभी मरजातपुर ग्राम के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं थीं उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला तामिया के खिरेटीमाल का है यहां रहने वाले सुनील पिता खेमचंद कनोजिया (३५) ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ईएमएस / 10 मई 2025