- पीएम मोदी से की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पटना (ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा होते ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा आग्रह किया है। तेजस्वी ने पाकिस्तान को आतंकिस्तान करार देते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें। उन्होंने कहा कि संसद के माध्यम से समस्त भारतवासी एकजुट होकर भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद दें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश आतंकिस्तान (पाकिस्तान) को एक साझा संदेश दें। गौरतलब है कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि से भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई हिंसा 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गई। दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि 10 मई शाम पांच बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान को आतंकिस्तान करार देते हुए कहा कि यह देश आतंक की प्रयोगशाला चला रहा है और भारत को इसे सख्त संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को संसद में इस मुद्दे पर चर्चा कर देशवासियों को सटीक जानकारी देनी चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहा है। तेजस्वी यादव के अलावा विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने भी सरकार से स्पष्टीकरण और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।