11-May-2025
...


मुंबई(ईएमएस)। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने धर्म के नाम पर बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा की। पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने पिता, मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की एक इमोशनल कविता भी शेयर की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, छुट्टियां मना रहे एक दंपति पर राक्षसों ने हमला किया। उन्होंने पति-पत्नी को बाहर खींचा, पति को उसका धर्म के आधार पर फिर गोली मार दी। पत्नी ने हाथ जोड़कर और रोकर अपने पति की जान की भीख मांगी, लेकिन हमलावर नहीं रुके। बेरहमी से पति की हत्या कर दी गई और पत्नी विधवा हो गई। बता दें कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अक्सर अपने हर एक्स पोस्ट की शुरुआत उसमें पोस्ट की संख्या लिखकर करते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपने एक्स अंकाउट पर पोस्ट तो कर रहे थे लेकिन उसमें वह सिर्फ संख्या लिख रहे थे और कोई संदेश नहीं दे रहे थे। पहलगाम हमले के कई दिन बाद अमिताभ बच्चन ने भारत-पाकिस्तान तनाव और पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी बात रखी। अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए पहलगाम हमले और भारत की कार्रवाई दोनों पर अपनी बात कही है। अमिताभ बच्चन की हालिया पोस्ट पर अब लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, बहुत देर कर दी मेहरबान, अब आकर बोले। अमिताभ बच्चन ने इससे पहले 22 अप्रैल को आखिरी बार एक्स (ट्विटर) और ब्लॉग पर कुछ लिखा था। उस दिन पहलगाम आतंकी हमले के वक्त उन्होंने एक्स पर लिखा था, साइलेंट एक्स क्रोमोसोम... मस्तिष्क निर्णय ले रहा है। इसके बाद वह सिर्फ पोस्ट और ब्लॉग की संख्या लिखते रहे थे। वीरेंद्र/ईएमएस/11मई 2025 -----------------------------------