आमिर ने जताया दुख बोले- एक्टर्स को कभी न भूलने वाले किरदारों में बदला मुंबई,(ईएमएस)। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम कर चुके सीनियर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार को निधन हो गया। दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके विक्रम पिछले दिनों से ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती थे। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान समेत कई एक्टर्स ने विक्रम गायकवाड़ की मौत पर शोक जताया है। आमिर खान ने अपनी पोस्ट में लिखा- बहुत अफसोस के साथ हमें लीजेंडरी मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहना पड़ रहा है। कुछ नाम लूं तो मुझे उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। वह अपने काम में माहिर थे और उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने बहुत के एक्टर्स को कभी न भुलाए जा सकने वाले किरदारों में बदला जो स्क्रीन पर हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके परिवार को मेरी और से सहानुभूति और संवेदनाएं। हम आपको बहुत मिस करेंगे दादा। विक्रम गायकवाड़ ने ओंकारा से लेकर 3 इडियट्स, शकुंतला देवी, 83, संजू, रंग दे बसंती, दंगल और पीके जैसी कई फिल्मों में काम किया। विक्रम ने अपना गजब का हुनर दिखाते हुए बेल बॉटम में लारा दत्ता को इंदिरा गांधी का लुक दिया था जिसके बाद ज्यादातर लोग लारा को पहचान तक नहीं पाए। इतना ही नहीं विक्रम ने फिल्म 83 में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया था जिसकी खूब तारीफ हुई थी। विक्रम का यूं अचानक चले जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है। विक्रम के छोटे भाई प्रसन्ना ने बताया कि जब वह अस्पताल में भर्ती हुए तब वह बिलकुल ठीक थे। हमने सोचा नहीं था कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे। उनका ब्लड प्रेशर लगातार नीचे जाने लगा था और हम उन्हें बचा नहीं सके। विक्रम को साल 2012 में विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने जातिश्वर फिल्म के लिए इसी कैटेगरी में यही सेम अवॉर्ड फिर से हासिल किया। सिराज/ईएमएस 11मई25