क्षेत्रीय
11-May-2025
...


-पति की मौत के बाद आरोपी महिला ने तैयार करवाया फर्जी एग्रीमेंट, किराया भी देना बंद कर दिया भोपाल(ईएमएस)। दुबई में रहने वाले एक एनआरआई के घर में किराएदार महिला ने फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कब्जा कर लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी किराएदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांधी नगर में रहने वाले शादाब खान (72) इन दिनों परिवार के साथ दुबई में रहते हैं। गांधी नगर में उनका मकान बेटी के नाम पर है। तीन साल से उस मकान में सुरजीत कौर नामक महिला अपने पति के साथ किराए से रह रही थी। किराएदारी का अनुबंध उसके पति के नाम पर था। साल 2024 में सुरजीत कौर के पति का देहांत हो गया। पति की मौत के बाद से सुरजीत कौर ने मकान का किराया देना बंद कर दिया। जब फरियादी शादाब ने उससे किराया न देने को लेकर बातचीत की तब महिला ने कहा की अनुबंध पत्र उसके पति के नाम पर था। अब उसने मकान खरीद लिया है। इतना ही महिला ने फर्जी क्रय अनुबंध पत्र भी पेश कर दिए। इसके बाद शादाब ने मामले की लिखित शिकायत कोहेफिजा पुलिस को दिया था। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला सुरजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जुनेद / 11 मई