क्षेत्रीय
15-May-2025
...


* की गयी बड़ादेव भगवान की स्थापना और पूजा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत सालिया भाटा के बरपाली में गोंडवाना गोंड महासभा कोरबा के द्वारा पारंपरिक श्रद्धा भाव के साथ बड़ादेव भगवान की स्थापना और पूजा की गई। इस अवसर पर निकली शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा में पारंपरिक गोड़ी वाद्ययंत्रों की धुन पर आदिवासी समाज के लोग नाचते-गाते चल रहे थे। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यक्रम में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान कलश स्थापना भी की गई। कार्यक्रम के आयोजक दिलहरन वरकडे ने बताया कि आदिवासियों का विश्वास प्राकृतिक चीजों में रहा है। धरती, आकाश, जल, वायु और अग्नि ही सर्वोच्च शक्ति है और सत्य है। यह सार्वभौमिक सत्य शक्ति ही बड़ादेव है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर लगातार आयोजन होते रहेंगे और पेड़ों की कटाई रोकने को लेकर जागरूकता भी पैदा की जाएगी। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष जे.बी. कारपे ने कहा कि अपनी संस्कृति और परम्परा को बचाकर ही जंगलों को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने आदिवासी समाज से अपनी संस्कृति और परम्परा को बचाने आह्वान किया। कार्यक्रम में जिले सहित अन्य प्रदेशों से गोड़ समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान संरक्षक विशाल कोरमा पाली की सभापति जाम बाई श्याम, जनपद सदस्य रीना मरकाम, उषा नेताम सहित भारी संख्या में आदिवासी गोड समाज के लोग उपस्थित रहे। 15 मई / मित्तल