नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत का पड़ोसी देश तिब्बत में एक बार फिर से भूकंप आया है। रविवार- सोमवार के दरम्यान सुबह के 2:41 बजे तिब्बत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को झटके लगे वे डरकर घर से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान की तरफ दौड़ने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रहा। पूरे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी तरह के नुकसान या चोट की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक्स हैंडल के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02एन और देशांतर 87.48ई पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हाल के हफ्तों में तिब्बत में कई भूकंप आए हैं। भूकंपीय गतिविधि के प्रति अपनी संवेदनशीलता के लिए जाना जाने वाला यह क्षेत्र 9 मई, 2025 को भी भूकंप के झटकों से हिल गया था। स्थानीय समयानुसार रात 8:18 बजे यहां 3.7 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप केवल 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। एक्सपर्ट्स की मानें तो उथले भूकंप ज़्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि वे पृथ्वी की सतह के नज़दीक आते हैं। धरती पर इसके झटके ज्यादा महसूस होते हैं। झटके आने की संभावना ज़्यादा होती है। इस क्षेत्र में हाल ही में भूकंपीय गतिविधि का यह पहला मामला नहीं है। वीरेंद्र/ईएमएस/12मई 2025