कीव(ईएमएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शांति वार्ता का स्वागत किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीज़फायर प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके बजाय, उन्होंने यूक्रेन के साथ सीधी वार्ता को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा। यह 15 मई को इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित हो सकती है। पुतिन ने कहा, ‘हम बिना किसी शर्त के सीधी वार्ता के लिए तैयार हैं। एक स्थायी और दीर्घकालिक शांति के लिए यह जरूरी है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन से इस बारे में बात करेंगे। पूरा घटनाक्रम यूरोपीय नेताओं के उस मांग के बाद आया है। इसमें उन्होंने रूस से सोमवार से 30 दिनों के लिए बिना शर्त सीज़फायर की मांग की थी। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के नेताओं ने शनिवार को कीव में ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात की थी। रूस पर दबाव बनाने के लिए नए प्रतिबंधों की चेतावनी भी दी गई। इस मांग को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन दिया था।यूक्रेन और उसके सहयोगी लंबे समय से कहते आए हैं कि रूस को पहले अपनी सैन्य गतिविधियां पूरी तरह से रोकनी होंगी। दूसरी ओर, रूस का कहना है कि यूक्रेन को पहले अपनी शर्तें माननी होंगी। इसमें क्रीमिया और अन्य कब्जे वाले क्षेत्रों को रूस का हिस्सा मानना शामिल है। इन सब बयान के बीच कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर ड्रोन हमले भी जारी हैं। हमले की वजह दोनों पक्षों के बीच अविश्वास और तनाव गहराता जा रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/12मई 2025