ट्रेंडिंग
12-May-2025
...


-एयर मार्शल एके भारती ने कहा- नुकसान के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सीजफायर लागू है। एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफ में कहा कि बीते दिन हमने पीओके और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक तबाह किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और पाकिस्तान का डटकर मुकाबला करती रहीं। इस युद्ध में स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है। शक्तिशाली एडी वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर के एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स्ट में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के कैरेक्टर में कुछ बदलाव आया था अब हमारी सेना के साथ मासूम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे। घई ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला इसका विशेष उदाहरण है। आतंकियों पर हमारे सटीक हमले लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बाउंड्री को पार किए बिना किए गए थे और इस वजह से हमें अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी बॉर्डर के उस पार से होगा इसलिए हमने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी। हमारी इंवेंटरी में शामिल काउंटरमैन, एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक वॉर फेयर के साधन और एयर डिफेंस वेपन का इंडियन एयरफोर्स के सिस्टम के साथ एक अनोखा मिश्रण किया गया। इसलिए आपने देखा जब-जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड पर हमले किए तो वो इस मजबूत एयर डिफेंस के सामने नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था कि वह मल्टिटीयर डिफेंस को पार कर के पीछे हमारी एयर फील्ड या लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन को टारगेट कर पाए। जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी, हमारी एयर फील्ड हर तरह से ऑपरेशनल है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के ड्रोन और वेपनाइज यूएवी से की गई हमलावर कोशिशें भी इस ग्रिड के कारण नाकाम हुईं और जो बचे-कुचे ड्रोन थे उन्हें हमारे हथियारों से मार गिराया गया। घई ने कहा हर डॉमेन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तालमेल था। तीनों सेनाओं के बीच भी तालमेल था और सरकार ने भी इस मिशन में हमारा पूरा साथ दिया और इस वजह से हम अपने इस मिशन को पूरा कर पाए। सिराज/ईएमएस 12मई25